VIDEO: प्रदेश का नेता कैसा हो..बोलते हुए शिवराज के मंच से गिर पड़े बीजेपी के नेता

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के दौरान एक स्थानीय नेता मंच पर नारे लगवा रहे थे। इस दौरान वे शिवराज सिंह चौहान के जिंदाबाद के नारे लगवा रहे थे। जैसे ही उन्होंने कहा कि प्रदेश का नेता कैसा हो और इतना बोलते ही वह आगे बढ़े और नीचे देख नहीं पाए कि मंच खत्म हो गया। उनका पैर फिसला और धड़ाम से मंच के नीचे आकर गिर गए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह घटना खरगोन जिले के खंडवा संसदीय क्षेत्र की है। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकारी कार्यक्रम जनदर्शन यात्रा के तहत झिरन्या ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे थे। यहां आमसभा के बाद भीकनगांव जाते समय मुख्यमंत्री ने यहां एक मंच से जनता को संबोधित किया। शिवराज के मंच पर चढ़ते ही लोगों ने नारे लगाना शुरू कर दिया। इतने में मंच पर खड़े भीकनगांव के बीजेपी नेता जगदीश जायसवाल भी माइक हाथ में लेकर नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान जगदीश जायसवाल नारे लगवाने में इतने व्यस्त हो गए कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कहां पर मंच खत्म हो गया। जैसे ही वह आगे बढ़े, उनका पैर फिसला और वे नीचे पहुंच गए। यह सब तब हुआ जब वे नारे लगा रहे थे कि प्रदेश का नेता कैसा हो। जायसवाल जब गिरे तो शिवराज सिंह चौहान मंच पर पहुंचे ही थे, वे मंच पर बैठने ही वाले थे।