थाना प्रभारी को 10 हजार रुपये घूस लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

खूंटी। भ्रटाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की रांची टीम ने 29 सितंबर को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने जिले के तपकारा थाना प्रभारी बिक्‍की ठाकुर को बिचौलिये के माध्यम से 10 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। तपकारा थाना क्षेत्र के रोन्‍हे गांव निवासी कुलदीप गुड़ि‍या की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

कुलदीप गुड़िया और उनकी मां को पीडीएस दुकान से अवैध राशन लेने और उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से साठगांठ रहने के संबंध में शिकायत आवेदन पर कांड दर्ज नहीं करने के एवज में पैसे की मांग की जा रही थी। परिवादी ने इसकी शिकायत ब्‍यूरो से की थी।

कुलदीप के लिखित आदेवन पर रांची ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी द्वारा सत्यापन कराया गया। इसके बाद 28 सितंबर को मामला दर्ज कर 29 सितंबर, 21 को ब्यूरो की राची टीम द्वारा कार्रवाई की गई। इस क्रम में हुए तपकारा थाना प्रभारी बिक्की ठाकुर को बिचौलिये के माध्यम से 10 हजार रुपये कुलदीप से लेते हुए गिरफ्तार किया गया।