हेमंत सरकार ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन करने की तिथि बढ़ायी, इस तारीख तक करें अप्लाई

झारखंड मुख्य समाचार शिक्षा
Spread the love

रांची। अच्छी की खबर यह है कि अनुसूचित जनजाति-जाति अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है।आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 से बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दी गई है।

छात्रवृत्ति आवेदन करने की अंतिम तिथि जाति, आवासीय प्रमाण पत्र बनने में विलंब होने अभी तक संस्थानों द्वारा कोर्स मैपिंग नहीं करने व शिक्षण संस्थानों द्वारा अभी तक आवेदनों की वेरिफाई करने में विलंब करने को लेकर बढ़ाई गई है। रांची जिला से अभी तक करीब चार हजार आवेदन आये हैं, जबकि कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों द्वारा अभी तक करीब 29 सौ आवेदनों को कॉलेज स्तर पर वेरिफाई किया गया है।

सत्र 2020-21 छात्रवृत्ति भुगतान करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग के छात्रों से सत्र 2020-21 छात्रवृत्ति भुगतान करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसमें वैसे छात्रों को छात्रवृति का लाभ मिलेगा, जो इंटर से ऊपर उच्चतर शिक्षा विभिन्न मान्यता प्राप्त संस्थानों से ले रहे हैं। इस सत्र में कॉलेजों के द्वारा आवेदन सत्यापन करने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर तक निर्धारित थी। जिले में 301 मान्यता प्राप्त संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। वर्तमान में 84 संस्थानों की जांच कर रिपोर्ट तैयार कर दी गई है।