बोकारो के गुलशन करेंगे सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व

खेल झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • वेदांता ईएसएल आर्चरी एकेडमी में लिया है प्रशिक्षण

बोकारो। वेदांता ईएसएल आर्चरी एकेडमी के एथलीट गुलशन कुमार राष्ट्रीय तीरंदाजी टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। गुलशन ने फरवरी, 2021 में झारखंड राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। वे बोकारो के चंदनकियारी स्थित बीकेएम इंटर कॉलेज से उच्च माध्यमिक में पढ़ रहे हैं। उन्होंने बोकारो के लोकनाथ मिशन पब्लिक स्कूल से मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की है।

गुलशन के पिता सेल बंसल में काम करते हैं। उनकी मां गृहिणी हैं। दिसंबर, 2020 में लॉन्च की गई आर्चरी एकेडमी वेदांता ईएसएल की एक पहल है, जो झारखंड में प्रतिभा एवं खेलों को बढ़ावा देती है। इस वर्ष बोकारो जिला तीरंदाजी चैंपियनशिप ’21 वेदांत ईएसएल तीरंदाजी एकेडमी, सियालजोरी में आयोजित की गई थी। एकेडमी के छात्रों ने जिले में 33 और राज्य स्तर पर 8 पदक जीते।

ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ एनएल वट्टे ने कहा, ‘ईएसएल को यह घोषणा करते हुए बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है कि आर्चरी एकेडमी के एक प्रतिभाशाली तीरंदाज गुलशन कुमार झारखंड का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने के हमारे प्रयास अब कारगर होने लगे हैं। हम प्रतिभाशाली तीरंदाजों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना चाहते हैं। वे अपने गांव के दायरे से बाहर निकलकर राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियनशिप्स में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।‘

इस अवसर पर गुलशन कुमार ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मुझे नेशनल गेम्स में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। मैं वेदांता ईएसएल आर्चरी एकेडमी के प्रति आभारी हूं, जिनके सहयोग से ही मैं यहां तक की यात्रा तय कर पाया। अब नेशनल गेम्स तक पहुंच गया हूं। यह आधुनिक एकेडमी हमारे राज्य में तीरंदाजी को बढ़ावा देने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास है। राज्य को इस खेल के लिए जाना जाता है। एकेडमी में कुछ अनुभवी कोच हैं, जिन्होंने हमें मार्गदर्शन दिया। इतने कम समय में यहां तक पहुंचने में मदद की है। मुझे उम्मीद है कि मैं नेशनल गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करूंगा। झारखंड का नाम रौशन करूंगा।‘

गुलशन की अब तक की उपलब्धियां

जिला स्तर पर 2 स्वर्ण और 6 रजत पदक जीते

मणिपुर और आन्ध्र प्रदेश में राज्यस्तरीय मैच खेले। दोनों में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता