केंद्र सरकार ने लोगों से इस वीडियों को दूसरे को फॉरवर्ड नहीं करने की अपील की है।
डीएनएस न्यूज नामक एक YouTube चैनल पर कई वीडियो के थंबनेल में Covid-19 की तीसरी लहर, लॉकडाउन और स्कूल-कॉलेज बंद करने से संबंधित दावे कर रहा है।
PIB Fact Check के मुताबिक इसमें किये जा रहे दावे फर्जी हैं। में ये वीडियो भ्रामक पाया गया है।
इस तरह के किसी भी वीडियो या इनके भ्रामक स्क्रीनशॉट को साझा नहीं करें।
