नई दिल्ली। दुर्गा पूजा में मिलने वाले बोनस (पीएलआर) को लेकर कोयला कामगारों का इंतजार खत्म हो गया है। इसे लेकर 4 अक्टूबर को नई दिल्ली में बैठक होने वाली है। कोल इंडिया के जीएम (पीएमडआईआर) अजय कुमार चौधरी ने बैठक की सूचना सभी यूनियन प्रतिनिधियों को दी है।
जीएम ने लिखा है कि जेबीसीसीआई के मानकीकरण समिति की बैठक 4 अक्टूबर को नई दिल्ली के लोदी रोड स्थित स्कोप कॉम्पलेक्स के कोल इंडिया ऑफिस में 2 बजे से होगी। इसमें वर्ष 2020-21 के वोनस पर चर्चा होगी।
बैठक की सूचना प्रबंधन के एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा, कोल इंडिया के डीपी विनय रंजन, डब्ल्यूसीएल के डीपी डॉ संजय कुमार, एसईसीएल के डीएफ/डीपी एसएम चौधरी, एमसीएल के डीपी केशव राव, सीएमपीडीआई के डीटी एसके गोमास्ता, ईसीएल के डीपी गौतम चंद्र डे, बीसीसीएल और सीसीएल के डीपी पीवीकेआर मालिकार्जुन राव, एनसीएल के डीपी राम नारायण दुबे, एससीसीएल के निदेशक (पीए) बलराम दी गई है।
यूनियन में बीएमएस के सुरेंद्र कुमार पांडेय और सुधीर गुरदे, एचएमएस के नाथुलाल पांडेय और एसके पांडेय, एटक के रमेंद्र कुमार और सीटू के डीडी रामानंदन को दी गई है।
विशेष आमंत्रित सदस्यों में कोल इंडिया के चेयरमैन और निदेशक (वित्त) शामिल हैं।