गुरुग्राम में बेटे से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे लगवाने वाले पिता के खिलाफ एफआईआर

अन्य राज्य अपराध मुख्य समाचार
Spread the love

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम की एक पॉश सोसाइटी में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे लगाने के मामले में राजेंद्र पार्क थाने में IPC की धारा 153B के तहत पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

आरोपी अनवर सय्यद फैजुल्लाह हाशमी कल से फरार हैं। साइबर सिटी के सेक्टर 102 की पॉश सोसायटी इम्पीरियल गार्डन्स के एक फ्लैट में हाशमी सपरिवार रहते हैं। उनकी पत्नी जेएनयू में प्रोफेसर हैं। आरोप है कि हाशमी ने अपने छोटे बेटे से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए। यह नारेबाजी फ्लैट की बॉलकोनी से की जा रही थी, जिसे किसी ने मोबाइल में कैद कर उसे वायरल कर दिया।

जब सोसायटी के लोग हाशमी के घर पर पहुंचे तो उनकी प्रोफेसर पत्नी ने उनके डिप्रेशन में होने की बात कहकर गलती माफ करने की अपील की थी।