पटना। राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गये हैं। इसी का परिणाम है कि देर रात कृषि कारोबारी को अपराधियों ने घर से बुलाकर उसके ऊपर गोलियां बरसाईं।
गोली लगने के कारण कृषि कारोबारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की है। इस घटना में जख्मी कृषि कारोबारी की पहचान आनंद उर्फ डब्बू के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पाटलिपुत्र थाना प्रभारी एसके शाही का कहना है कारोबारी को दो-तीन गोलियां लगी हैं।
एक गोली सीने के पास लगी है। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। विभिन्न बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक बंदूक मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।