2 साल की बेटी को लेकर 700 फीट ऊंचे आसमान में उड़ा पिता, मां के छूटे पसीने

दुनिया
Spread the love

नई दिल्ली। जिस उम्र में बच्चे ऊंचाई पर पहुंचते ही रोने लगते हैं, उस उम्र में माटिल्डा अपने पिता के साथ पैरामोटिरिंग करती हुई नज़र आई। दिलचस्प बात ये थी कि वो काफी खुश भी लग रही थी।

36 साल के अपने पिता लुइस के साथ ये छोटी सी बच्ची पैरामोटरिंग पर गई थी। वो इंग्लैंड के Cleethorpes में रहती है और उसे ऊंचाई पर उड़ना पसंद है। जब बच्ची माटिल्डा हारवुड अपने पिता के साथ 700 फीट की उड़ान भर रही थी, तो उसकी मां जेनी नीचे से उसे सांसें थामे देख रही थीं। माटिल्डा और उसके पिता ने करीब 10 मिनट हवा में बिताए। हालांकि ये उसकी पहली उड़ान नहीं थी, लेकिन इतनी ज्यादा ऊंचाई पर वो पहली बार गई थी। माटिल्डा के पिता को बचपन से ही ऐसे एडवेंचर पसंद हैं, लेकिन उन्हें अपनी पत्नी को समझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी थी। 2 साल की नन्हीं माटिल्डा उड़ान के दौरान पूरे समय हंसती हुई दिख रही थी। लुइस बताते हैं कि वे पहली बार स्काईडाइविंग पर तब गए थे, जब वे 16 साल के थे, लेकिन उनकी बेटी 2 साल में ही ये कारनामा कर गई। लुइस खुद 10 साल से स्काईडाइविंग लोगों को सिखा रहे हैं।

उन्होंने पैरामोटरिंग की शुरुआत पिछले 3 सालों में की है। उन्होंने बताया इतने अनुभव के बाद भी जब वे अपनी बच्ची को साथ ले जा रहे थे, तो उन्हें डर लग रहा था। उन्होंने माटिल्डा के लिए खास तैयारी की थी और उन्होंने इसके लिए सारे सेफ्टी चेक्स लिए थे। इस दौरान कोई हादसा न हो, इसके लिए माटिल्डा को लेकर लुइस ने भागने की प्रैक्टिस की थी।