कोरोना संक्रमण काल में बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा में पुलिस की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। लापरवाही और अनदेखी का आलम यह है कि थाना से कुछ ही दूरी पर रातभर बार बालाओं का अश्लीलता भरा डांस जोर-शोर से होता रहा और पुलिस घोर निद्रा में सोती रही।
मामला बरबीघा नगर क्षेत्र के मिशन ओपी के पास नसीब चक मोहल्ले की है। नसीब चक मोहल्ले में रातभर बार-बालाओं का डांस आयोजित किया गया था।
बार बालाओं का यह डांस मिशन ओपी के ठीक बगल में संचालित सामुदायिक भवन स्थल पर किया गया था। मोहल्ले में आयोजित इस कार्यक्रम में अश्लील गीत पर बार-बालाओं को डांस करते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बार-बालाओं के नाच कार्यक्रम का आयोजन मुहल्ले के लोगों के द्वारा किया गया था। पुलिस को इस बात की पूरी जानकारी थी, परंतु पुलिस ने कोई पहल नहीं की।