कानपुर में पैर पसार रहा डेंगू और वायरल बुखार, अस्पतालों में लगी लंबी लाइनें

उत्तर प्रदेश
Spread the love

उत्तर प्रदेश में डेंगू और वायरल बुखार का कहर जारी है। फिरोजाबाद समेत कई जगह हालात खराब है। अब कानपुर में भी डेंगू,और वायरल फीवर ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए है। यहां हर दिन अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है।

कानपुर के सरकारी अस्पतालों के वार्डों में बेड पूरी तरह से फुल होते दिख रहे हैं। ऐसे में डाक्टर लोगों को अपने घरों और आस-पास साफ़-सफाई रखने के निर्देश दे रहे हैं। साथ ही उनका कहना है कि डाक्टर से परामर्श के बाद ही किसी दवा का इस्तेमाल करें। बताया गया कि कानपुर शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में इस समय डेंगू,वायरल फीवर के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। अस्पतालों में रोजाना डेंगू के लक्षण से ग्रस्त मरीज पहुंच रहे हैं।

जिनकी जांच के बाद उनका इलाज किया जा रहा है। कानपुर के सीएमओ नेपाल सिंह का कहना है कि हर साल इस मौसम में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप होता है। उनका कहना है की लोग अपने घर और आस-पास साफ़ सफाई रखें। बाहर निकलते समय पूरे कपड़े पहनकर ही निकले क्योकि डेंगू मच्चर पैरों के नीचे ही काटता है।