अधिवक्‍ताओं को आयुष्‍मान योजना से जोड़ने की मांग की, राज्‍यपाल को सौंपा ज्ञापन

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड उच्च न्यायालय एडवोकेट्स एसोसिएशन ने अधिवक्‍ताओं को आयुष्‍मान योजना से जोड़ने की मांग की है। एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने 02 सितंबर को राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍हें झारखंड उच्च न्यायालय समेत राज्य के हजारों अधिवक्ताओं की वास्तविक स्थिति और उनकी समस्याओं से अवगत कराया।

एसोसिएशन ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय के नये परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए सभी प्रकार की सुविधायुक्त चैंबर की व्यवस्था कराई जानी चाहिए। आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओ के लिए सहकारी गृह निर्माण समिति के माध्यम से सस्ते दर पर आवास की व्यवस्था की जाए। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, जीवन बीमा और आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने की मांग की। इस बाबत राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा। शिष्‍टमंडल में श्रीमती रीतु कुमार, नवीन कुमार एवं धीरज कुमार शामिल थे।