रांची। झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के सदस्यों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया।
इस दौरान शिवानंद कुमार ने कहा कि पंडित जी के विचारों पर अगर हम चलते हैं तो हर समस्या का हल निकाल पायेंगे। हमें अपनी राष्ट्रीय पहचान की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उसी से हमारी पहचान है।
राज अमृतम ने कहा कि हम भौतिकवादी दुनिया में इतना खो गए हैं। अपनी संस्कृति की अवधारणा को भूल रहे हैं। हमें उसे जिंदा करके चलना होगा।
विश्वजिता ने कहा कि मनुष्यता का ज्ञान हर किसी के जीवन का लक्ष्य निर्धारित करती है। समाज उत्थान की तरफ हमें अग्रसर करती है।
इस दौरान शोध छात्र दीपंकर डे, रवि कुमार, अमित सिंह, प्रतीक, देवेंदु, प्रियंका, विश्वजिता, राज अमृतम, तुषार, रश्मि रंजन, रौशन, प्रद्युम्न, सतीश, नीतीश आदि मौजूद थे।