रांची। रांची सांसद संजय सेठ के महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि ने राज्यपाल रमेश बैस से राजभवन में 14 सितंबर को मुलाकात की। उन्हें प्राइवेट स्कूलों द्वारा लिए जा रहे वार्षिक फीस, मनमाने तरीके से फीस बढ़ोतरी सहित कई तरह के चार्ज वसूलने संबंधी ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि ने बताया कि अप्रैल से अभिभावकों द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ संघर्ष किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव को ज्ञापन दिया जा चुका है। मामला कोर्ट में लंबित है। इसके बावजूद स्कूल वालों का मनमाना रवैया थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे अभिभावक और छात्रों के मनोबल पर बहुत असर पड़ रहा है।
बातें सुनने के बाद राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि बिना कमेटी गठित किए कोई भी स्कूल फीस बढ़ोतरी पर फैसला ले रहा है, तो इस पर ध्यान दिया जाएगा। मिलने वालों में डॉ रूबी, कल्पना मिश्रा, परमेश्वर चौधरी, अंजना, ललिता थीं।