सीएमपीडीआई के सीएमडी ने कुदुमकेला गवेषण शिविर का किया दौरा

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के सीएमडी एवं कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) विनय दयाल ने अपने एसईसीएल प्रवास के दौरान कुदुमकेला गवेषण शिविर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मांद-रायगढ़ कोलफील्ड के गवेषण की स्थिति का जायजा लिया। ड्रिलिंग साइट पर जाकर ड्रिलिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया।

गवेषण शिविर के कर्मचारी और अधिकारियों से उत्पादकता वृद्धि एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए चर्चा की। कुदुमकेला गवेषण शिविर की टीम ने लक्ष्य की प्राप्ति के प्रति आश्वस्त किया। मौके पर सीएमडी ने कहा कि सीएमपीडीआई देश की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हम सब को मिलकर संस्थान एवं कंपनी के प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करना है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय संस्थान-5 के क्षेत्रीय निदेशक आईडी नारायण, रायगढ़ क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय मिश्रा, विभागाध्यक्ष (गवेषण) मनोज साहु, श्यामंतक चटर्जी एवं शिविर प्रभारी गीत मोहन सवाई मौजूद थे।