सीएम हेमंत सोरेन ने टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना, कही ये बात

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। कोरोना की दूसरी लहर से पूरी तरह से निपटने को लेकर मंगलवार को पुराने विधानसभा के पास स्थित मैदान से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से आज 60 मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को राज्य के विभिन्न जिलों में रवाना किया जा रहा है। ये सभी वैन “टीका एक्सप्रेस” के रूप में टीकाकरण अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि कोरोना संक्रमण से आनेवाली संभावित चुनौती से निबटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है।

राज्य के सभी जिलों में “टीका एक्सप्रेस” चला कर छूटे हुए लोगों का वैक्सीनेशन कराने का काम आज से शुरू हो रहा है। इन “टीका एक्सप्रेसों” की मदद से लोगों को टीका लेने में सहूलियत होगी। लोगों को यह सुविधा उनके घरों पर ही उपलब्ध होगी।