मुख्यमंत्री हेमंत 22 सितंबर को करेंगे सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना का शुभारंभ

Uncategorized
Spread the love

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड की उप राजधानी दुमका से 22 सितंबर को सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना का शुभारंभ करेंगे।

मौके पर वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव मौजूद रहेंगे। वे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। मौके पर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जायेगा।

यहां बता दें कि सोना सोबरन धोती साड़ी योजना पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन सरकार के समय ही शुरू की गयी थी। इसे रघुवर दास सरकार ने बंद कर दिया था। एक बार फिर इस योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के तहत 10 रुपये में साड़ी, धोती अथवा लूंगी दी जायेगी।