ब्रेकिंगः रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच 19 नवंबर को

खेल मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। ब्रेकिंग खबर राजधानी रांची से आयी है। यहां के लोगों को एक बार फिर से टी-20 मुकाबले का रोमांच देखने को मिलेगा।

भारत और न्यूजीलैंड सीरीज का एक मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जायेगा। 3 टी-ट्वेंटी और 2 टेस्ट मैच खेलने न्यूजीलैंड की टीम भारत आ रही है। रांची में टी-20 का यह मैच 19 नवंबर को खेला जायेगा। बता दें कि बीसीसीआइ ने इस पर सहमति जता दी है। एपेक्स काउंसिल की बैठक में इसे तय किया गया है।

न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर नवंबर में आ रही है। इस दौरान वह 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। 17 नवंबर को पहला टी-20 मुकाबला जयपुर में, दूसरा 19 नवंबर को रांची में और तीसरा 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाना तय हुआ है। कानपुर में पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से 29 नवंबर तक और दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में 3 से 7 दिसंबर तक खेला जायेगा। जेएससीए में आखिरी टी-20 मैच 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।