चंडीगढ़। पंजाब के नये कैप्टन यानी मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी होंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। नाम की घोषणा होने के बाद चन्नी ने कहा कि मैं राज्यपाल आवास पर जा रहा हूं। वहां से निकलने के बाद मैं बात करूंगा।
इससे पहले अंबिका सोनी और सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम पर चर्चा हुई थी। अंबिका सोनी ने मना कर दिया था। उन्होंने किसी सिख को मुख्यमंत्री बनाने की सलाह दी थी।
चन्नी की नाम की घाषणा होने के बाद रंधावा ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी मेरे छोटे भाई हैं। मैं हाईकमान के फैसले का स्वागत करता हूं। मैं आज भी ताकतवर नेता हूं और कल भी रहूंगा।