बड़ी खबर यह है कि झारखंड के साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के मामले की जांच के लिए सीबीआई पटना की टीम आज पटना से साहेबगंज पहुंची है। सीबीआई की टीम साहिबगंज एसपी से मुलाकात करेगी। इसके बाद रूपा तिर्की आत्महत्या केस को हैंडओवर लेगी।
सीबीआइ मामले को हेंडओवर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जांच शुरू करेगी। सीबीआई की टीम आज उस जगह भी जायेगी, जहां रूपा तिर्की की मौत हुई थी। बता दें कि साहिबगंज में महिला दारोगा रूपा तिर्की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में सीबीआइ की पटना स्थित विशेष अपराध ब्यूरो शाखा ने सात सितंबर को केस दर्ज किया था।
सीबीआई ने राजमहल के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार के बयान पर साहिबगंज के बोरियो थाने में दारोगा शिव कुमार कनौजिया के विरुद्ध खुदकुशी के लिए उकसाने से संबंधित धारा में दर्ज हुई प्राथमिकी को टेकओवर किया है। अब इस पूरे कांड की जांच सीबीआई की पटना स्थित विशेष अपराध ब्यूरो शाखा के डीएसपी पी. गैरोला कर रहे हैं।