
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के बालूघाट इलाके में शनिवार की देर रात श्रीराम जयराम मंदिर के पीछे एक फ्लैट में ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट में एक युवक की मौत हो गई। धमाके के बाद फ्लैट में आग लग गई थी।
ब्लास्ट के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। फ्लैट के आसपास रह रहे लोग घरों से निकलकर सड़क की ओर दौड़ पड़े। इस बीच पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने छानबीन कर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया। कमरे में लगी आग पर काबू पाने के बाद पुलिस फ्लैट के अंदर पहुंची, जहां अधजले प्लास्टिक के ड्रम के पास एक क्षत-विक्षत लाश पड़ी हुई थी।
आसपास के लोगों के बयान दर्ज किये गये। इसके बाद फ्लैट के मालिक स्टेशनरी कारोबारी सुनील कुमार शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। फिलहाल, उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। हालांकि, अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव किसका है, यह पता लगाने में पुलिस जुटी है।
पुलिस के अनुसार, ब्लास्ट की पड़ताल की जा रही है। स्थानीय लोग अलग-अलग तरह की बातें कह रहे हैं। एफएसल की टीम को बुलाया गया है। टीम द्वारा की गई जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।