बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। स्टूडेंट्स अब 10 सितंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा शुल्क भी 10 सितंबर तक जमा कर सकते हैं।
इससे पहले मूल रजिस्ट्रेशन में सुधार के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तीन सितंबर तक थी। बोर्ड ने कहा है कि पूर्व में दिए गए अवसरों के बावजूद यदि किसी स्टूडेंट्स के जारी मूल सूचीकरण कार्ड में अंकित उनके नाम, माता-पिता के नाम में स्पेलिंग, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय, परीक्षा का माध्यम से संबंधित त्रुटि रह गया हो, तो उसमें तीन सितंबर तक सुधार कर सकते हैं। इसमें संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान की ओर से समिति के पोर्टल पर ऑनलाइन सुधार किया जाएगा। इसके बाद संशोधित सूचीकरण विवरणी के आधार पर परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि भविष्य में यदि यह पाया जाता है कि त्रुटि संशोधन के क्रम में किसी स्टूडेंट्स का पूर्ण पहचान बदल दी गई है, तो उनका सूचीकरण रद्द किया जा सकता है तथा संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है।
कहा गया है कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले वैसे स्टूडेंट्स, जिनका सूचीकरण आवेदन निर्धारित अवधि तक ऑनलाइन भरा गया है, लेकिन सूचीकरण शुल्क शिक्षण संस्थान के प्रधान की ओर से जमा नहीं किया गया है, तो बकाया सूचीकरण शुल्क की राशि भी 10 सितंबर तक जमा कर दें। ऐसा नहीं करने पर उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।