नई दिल्ली। बड़ी खबर यह है कि भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद की शपथ ले ली है। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित प्रदेशों के कुछ मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।
विजय रुपाणी के अचानक इस्तीफे के बाद रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में उन्हें मुख्यमंत्री चुना गया और शाम में उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। मौके पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए और पटेल को गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के जरिये पटेल को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि वो कई सालों से पटेल को जानते हैं और उन्होंने सामुदायिक, नागरिक प्रशासन और भाजपा संगठन में उनका शानदार काम देखा है।