रांची। न्यू स्टार नव युवक संघ श्री गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने सामलौंग मेलाटांड मैदान में पूजा आयोजन के लिए भूमि पूजन किया। विगत 23 वर्षो से हो रहे यहां पूजा हो रहा है। इस बार कोरोना को लेकर सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा करने का निर्णय लिया गया है।
पंडाल में केवल पुजारी रहेंगे। आम लोग बाहर से ही दूरी का पालन करते हुए दर्शन करेंगे। समिति के अध्यक्ष विक्रम शर्मा और कोषाध्यक्ष संदीप मेहता ने बताया कि यह निर्णय लिया गया कि इस बार भी पूजा का सारा खर्च समिति उठाएगी। किसी प्रकार का कोई चंदा किसी से नहीं लिया जाएगा। पूजा 10 सितंबर से शुरू होगी, जो 3 दिनों तक चलेगी। मूर्ति विसर्जन 12 सितंबर को किया जाएगा। इसके साथ पूजा का समापन होगा।