कुख्यात गैंगस्टर हरि तिवारी के आवास पर एटीएस ने की छापेमारी, लाखों की संपत्ति का मिला ब्योरा

अपराध
Spread the love

पलामू। पलामू में कुख्यात गैंगस्टर हरि तिवारी के घर एटीएस (एंटी टेरोरिज्म स्क्वॉयड) की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान उसके आवास से लाखों की संपत्ति का ब्योरा मिला। हरि तिवारी का संबंध कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा और अमन साहू से रहा है।

कोयलांचल में हुई कई घटनाओं की जांच एटीएस की टीम कर रही है। इसी मामले में एटीएस की टीम ने पलामू में छापेमारी की है। छापेमारी के लिए रांची से एटीएस की टीम पलामू पहुंची थी। छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी रैंक के अधिकारी और तीन दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी शामिल थे। एटीएस की टीम ने हरि तिवारी के घर से कई जमीन के कागजात और बैंक खातों से जुड़े कागजात को जब्त किया है। सभी जमीन मेदिनीनगर के पॉश इलाके में खरीदे गए हैं। यह जमीन पिछले सात से नौ वर्षों के अंदर खरीदे गए हैं। एटीएस की टीम ने जब्ती सूची तैयार कर टाउन थाना पुलिस को सौंप दी है। हालांकि अब तक किसी भी मामले में एटीएस के केस में हरि तिवारी नामजद आरोपी नहीं है। मंगलवार को अचानक छापेमारी हुई है। कहा जा रहा है कि अवैध संपत्ति को यूएपीए एक्ट केतहत जब्त किया जाएगा। हरि तिवारी फिलहाल रांची जेल में है। उसपर पलामू के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं।

लातेहार, रांची, हजारीबाग और रामगढ़ में भी कई मामले में हरि तिवारी आरोपी है। वह पलामू में हत्या समेत कई गंभीर अपराध के मामलों में आरोपी रहा है। वर्ष 2018-19 में हरि तिवारी को पलामू पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। हरि तिवारी सुजीत सिन्हा गिरोह का मुख्य शूटर है।