नई दिल्ली। अफगानिस्तान में कई हफ्तों से खौफ के साए में जी रहीं जूनियर नेशनल फुटबॉल टीम की महिला खिलाड़ी पाकिस्तान पहुंच गई हैं। देश में तालिबानी कब्जे के बाद से ही ये महिला खिलाड़ी तालिबानी लड़ाकों के डर से छिपकर रह रही थीं।
तालिबान ने महिलाओं के किसी भी ऐसे खेल पर रोक लगा दी है जिसे खेलते समय उनके शरीर का कोई अंग दिखता हो। महिला खिलाड़ियों की टीम पिछले महीने ही काबुल से निकलने में सफल रही थी लेकिन जूनियर महिला खिलाड़ियों की टीम पासपोर्ट और दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण फंस गई थी।
‘फुटबॉल फॉर पीस’ चैरिटी संस्था की पैरवी के बाद 32 खिलाड़ियों और उनके परिवार वालों के लिए पाकिस्तान का वीजा जारी हुआ। कुल 81 लोगों के समूह को लाहौर में महासंघ के मुख्यालय में रहने की अनुमति दी गई है।