मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ छापेमारी में आयकर विभाग ने बड़े खुलासे का दावा किया है। विभाग का कहना है कि सोनू सूद 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी में शामिल हैं।
आयकर विभाग ने सोनू के मुंबई स्थित घर पर लगातार तीन दिन तक सर्वे किया। विभाग के मुताबिक, अभिनेता और उनके सहयोगियों के परिसरों में तलाशी के दौरान कर चोरी से जुड़े आपत्तिजनक सबूत मिले हैं।
आयकर विभाग ने दावा किया कि सूद ने विदेशी डोनर्स से 2.1 करोड़ का नॉन-प्रॉफिट जुटाया, जो इस तरह के लेनदेन को नियंत्रित करने वाले कानून का उल्लंघन है। अब तक की जांच में 20 ऐसी एंट्री का पता चला, जिन्हें देने वालों ने फर्जीवाड़े की बात स्वीकार की है।