सोशल मीडिया पर मिलने वाली अवैध खनन की जानकारी पर भी होगी कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

दुमका। सोशल मीडिया पर भी मिलने वाली अवैध खनन की जानकारी पर भी अब कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त रविशंकर शुक्‍ल एवं पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने माइनिंग टास्क फोर्स की 16 सितंबर की बैठक में उक्‍त निर्देश दिये।

डीसी और एसपी ने फोर्स से कहा कि अवैध माइनिंग पर नियमित रूप से निगरानी रखें। इसपर रोक लगाएं एवं नियमानुसार कार्रवाई करें। सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध खनन के संबंध में मिलने वाली जानकारी को सकारात्मक रूप में लेते हुए जांच करें। दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई भी करें।

अफसरों ने कहा कि अवैध खनन से संबंधित कोई भी सूचना अगर प्राप्त होती हो संबंधित बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी जांच करेंगे। आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि अवैध खनन को रोका जा सके। 15 अक्टूबर तक बालू का उठाव पूरी तरह से प्रतिबंधित है, इसे सुनिश्चित करें। अवैध माइनिंग करने वाले पर नियमानुसार कार्रवाई करें।