सीएमपीडीआई में 5 दिवसीय फुटबॉल मैच का शुभारंभ

खेल झारखंड
Spread the love

रांची। रिक्रियेशन क्लब, सीएमपीडीआई (मुख्यालय) द्वारा संस्थान के खेल मैदान में 5 दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह 06 सितंबर से शुरू होकर 10 सितंबर, 2021 तक चलेगा। मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के वरीय प्रबंधक (कार्मिक) एवं रिक्रियेशन क्लब के उपाध्यक्ष एके मिश्रा ने इसका शुभारंभ किया।

नॉक आउट के आधार पर खेल जाने वाले पहले मैच में आज शॉलिन क्लब और हंटर क्लब के बीच मुकाबला हुआ। शॉलिन क्लब के कैप्टन गणेश मिस्त्री के नेतृत्व में मैच खेला गया। शॉलिन क्लब 2-0 से मैच जीता। कैप्टन गणेश मिस्त्री व ओम प्रकाश ने 1-1 गोल कर मैच में अपनी टीम को जीत दिलायी। जवाब में हंटर क्लब की टीम ने कोई गोल नहीं कर सकी।

दूसरा मैच में छोटानागपुर-11 और बिगेन-11 के बीच हुआ। छोटानागपुर-11 के कैप्टन श्याम सोनार के नेतृत्व में मैच खेला गया। छोटानागपुर-11 ने 6-2 से मैच जीता। छोटानागपुर-11 की टीम की ओर से जगदेव मुंडा ने 3, सुनेम आईंद ने 2 और प्रवीण कुमार ने 1 गोल दाग कर अपनी टीम को जीत दिलाई। बिगेन-11 की ओर से वीरू मुंडा एवं तारिक जहूर ने 1-1 गोल किया।