जेईई मेन्‍स में सीसीएल के 22 लाल और लाडली सफल

झारखंड
Spread the love

रांची। सेंट्रलल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की महत्वाकांक्षी योजना ‘सीसीएल के लाल एवं लाडली’ के बच्‍चों ने जेईई मेन्‍स में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन कि‍या। इस बैच के 26 में से 22 बच्‍चों ने सफलता हासिल की। पहली बार सीसीएल की लाडली तेजस्‍वी कुमारी 97.8 परसेंटाईल प्राप्‍त कर बैच में प्रथम स्‍थान पर रही। 08 बच्‍चों ने 90 से अधिक परसेंटाईल स्‍कोर किया। 

सफल छात्राओं की सूची : तेजस्‍वी कुमारी, रिद्धी कुमारी, खुशबू कुमारी, सपना रानी, अदिति सिंह, मुस्‍कान गुप्‍ता, आकृति आदर्श, सपना कुमारी, तोषी मेहता एवं अंशी रानी

तेजस्‍वी कुमारी

सफल छात्रों की सूची : आशु कुमार, करन राज, अनुज कुमार, रौशन सिंह, अनुज कुमार, आदित्‍य सिंह, एसए सिद्दिकी, कुमार आयुष, रौशन कुमार, रोहन कुमार, मो शाहिल एवं अमन कुमार गुप्‍ता

सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक एवं विभागाध्‍यक्ष (सीएसआर) एसएस लाल ने बच्चों को बधाई और जेईई एडवांस के लिए शुभकामनाएं दी। विभागाध्‍यक्ष (सीएसआर) ने बच्‍चों के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की। कहा कि उनकी सफलता हम सभी को गौरवांवित करता है। 

ज्ञातव्‍य हो कि इस महत्‍वाकांक्षी योजना की शुरुआत वर्ष 2012 में में हुई थी। इसमें जरूरतमंद बच्‍चों को आईआईटी में दाखिला के लिए नि:शुल्‍क प्रशिक्षण/कोचिंग दी जाती है। सीसीएल के अधिकारी जितेन्‍द्र कुमार, अखिलेश कुमार, नमन श्रीवास्‍तव, अनुभव खरे, ओम प्रकाश एवं देव प्रकाश सिंह प्रशिक्षण देते हैं। वे स्‍वंय आईआईटी के छात्र रहे हैं।