बड़ी खबर बिहार से आयी है। यहां पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें 17 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में 7 शैक्षणिक केंद्रों को जोड़ने का फैसला किया गया है।
इसमें स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, पाटलिपुत्र स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स, सेंटर ऑफ रिवर स्टडी, सेंटर कोड ज्योग्राफिकल स्टडी, सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी, सेंटर फॉर स्टीम सेल टेक्नोलॉजी और सेंटर फॉर फिलॉसफी को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से जोड़ा गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में लाइटें लगायी जायेंगी। बिहार में आयुष्मान भारत के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों के भुगतान के लिए 99.68 करोड़ रुपये राशि स्वीकृत की गयी। बेउर जेल में 19 करोड़ 52 लाख खर्च कर जैमर लगाया जायेगा।
बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड को पावर डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा बकाया राशि भुगतान के लिए 850 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल लोन दिया गया। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 400 करोड़ और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड 450 करोड़ रुपये दिये गये। राशि पर ब्याज का भुगतान दोनों वितरण कंपनी द्वारा किया जायेगा।