मुंबई। महाराष्ट्र के वर्धा जिले से एक बड़ी और दुखद खबर आयी है। यहां की वर्धा नदी में एक नाव पलट गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। घटना बेनोदा थाना क्षेत्र के वरुद तालुका के झुंज गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि 8 लोगों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार वर्धा जिले में पिछले आठ दिनों से भारी बारिश जारी है, जिसकी वजह से नदियां उफान पर हैं। बताया जा रहा है कि नदी के एक किनारे से दूसरी ओर नौका जा रही थी और हादसे का शिकार हो गई। हादसा नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार होने के कारण हुआ।