वीडियो सॉन्ग हर हर महादेव हुआ रिलीज

मनोरंजन
Spread the love

राजस्थान। विष्णु दास ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर विष्णु दास का वीडियो सॉन्ग रिलीज कर दिया गया हैं। उनके प्रशंसकों द्वारा गाने को पसंद किया जा रहा हैं। विष्णु दास का कहना है कि उन्होंने ऑडियो और वीडियो दोनों ही बनाने में बहुत मेहनत की हैं।

हर हर महादेव के टाइटल से ही जैसा लग रहा हैं कि गाना भगवान भोलेनाथ को समर्पित हैं। यह खास तौर पर सावन माह को देखते हुए तैयार किया गया हैं।

इस गीत के गायक व गीतकार विष्णु दास, संगीतकार पंकज पाहवा, निर्देशक पिंटू चौहान, कैमरामैन सुनील कुमार व राजेश दास, कलाकार विष्णु दास, आंचल जुनेजा व मन्नत खान है। एडिटर संजय कालड़ा, सहयोगी शप्पू अध्यक्ष, सुमन दास, बलराम सिंह, राजेश, धीरज व साहिल हैं।