गुड न्यूजः जेईई मेन में वैभव विशाल बने बिहार टॉपर, देश में 5वें स्थान पर

बिहार शिक्षा
Spread the love

पटना। दिल को खुश करने वाली खबर यह है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन (तीसरे चरण) अप्रैल 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया। वैभव विशाल 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ बिहार के टॉपर बने हैं। वैभव विशाल जेईई मेन अप्रैल 2021 के नेशनल टॉपर भी हैं। जेईई मेन अप्रैल 2021 सत्र में 17 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है।

इसमें वैभव विशाल को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। एनटीए ने स्टेट वाइज 48 छात्रों की लिस्ट जारी की है। इसमें टॉपर्स भी हैं, जिनमें बिहार से केवल वैभव विशाल शामिल हैं। अन्य किसी भी कैटेगरी में बिहार के किसी छात्र ने जगह नहीं बनायी है। छात्र अपना रिजल्ट एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं। बता दें कि जेईई मेन के स्कोर के आधार पर ही देश के 31 एनआईटी सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन का मौका मिलेगा। तीसरे चरण की परीक्षा 20 से 27 जुलाई के बीच सात लाख नौ हजार छात्रों ने दी थी। अप्रैल में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले छात्रों के पास अब भी एक और मौका है। छात्र अब जेईई मेन (चौथे चरण) मई 2021 में शामिल होकर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 26, 27, 31 अगस्त और एक से दो सितंबर को होगा। जेईई मेन फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई के एनटीए स्कोर के आधार पर रैंक लिस्ट जारी होगी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस में बैठने का मौका मिलेगा।