रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित गोस्सनर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से 23 अगस्त को वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया। इस क्रम में सेमिनार हॉल में कॉलेज के सभी विभागों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, गैर शिक्षण कर्मचारी, उनके परिवार और विद्यार्थियों ने टीका लिया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो ईलानी पूर्ति ने सभी शिक्षक व विद्यार्थियों को वैक्सीन लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोराना की तीसरी लहर को रोकने के लिए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन आवश्यक है। रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार ने भी लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लेने के लिए आग्रह किया।
मौके पर कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अनिता अंजू खेस्स, डॉ सुब्रतो कुमार सिन्हा, डॉ कोरनेलियुस मिंज, वर्सर प्रो आशा रानी केरकेट्टा, प्रवीण सुरीन सहित प्रो रंजीत मिश्र, प्रो महिमा गोल्डेन बिलुंग, प्रो आशीष देमता, प्रो पूजा उरांव, डॉ आरती शर्मा, डॉ मृदुला खेस्स, प्रो दिव्या भेंगरा, किरण लुगुन अन्य लोग मौजूद रहे।
एनएसएस के ओमकार, पायल आदि का सराहनीय योगदान रहा। इस वैक्सीनेशन ड्राइव में 122 लोगों को वैक्सीन दिया गया।
टीकाकरण केयर इंडिया, स्वास्थ्य विभाग, सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में स्पेशल टीकाकरण वाहन- G ग्रुप द्वारा किया गया। ग्रुप के अमन साहू, दीपक कुमार, रानी कुजूर, प्रतिभा ने टीका लगाया।