मुंबई। मुंबई में बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ पार्टी को महंगी पड़ती नजर आ रही है। कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर इसके आयोजकों के खिलाफ मुंबई पुलिस अलग-अलग थानों में ताबड़तोड़ 19 FIR दर्ज कर चुकी है।
गुरुवार तक सात मामले दर्ज किए जा चुके थे जिनकी संख्या अब 19 हो गई है। जिन थानों में केस दर्ज किए गए वे हैं विले पार्ले, खेरवाड़ी, माहिम, शिवाजी पार्क, दादर, चेंबूर और गोवंडी। रैली में नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रवीण दारेकर और पार्टी के अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया था। नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों का परिचय कराने के लिए भाजपा की ओर से देशभर में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकाली जा रही है। उधर, महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि अभी राज्य में दूसरी लहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है।