
औरंगाबाद। झारखंड की तर्ज पर बिहार में भी एंटी नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से गांव में छिपाकर रखे गए दो आईईडी बम को पुलिस और एसएसबी ने बरामद किया। आईईडी बम दो किलो का था, जिसे सुरक्षाबलों ने सावधानी से डिफ्यूज कर दिया।
बता दें कि नक्सल प्रभावित जिला औरंगाबाद में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इधर ऑपरेशन में लगे जवानों को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने झरना गांव के पास आईईडी बम छिपाकर रखा था। गुरुवार को एसएसबी भलुआहि और ढिबरा थाना की पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान गांव से दो-दो किलो के दो आईईडी बम बरामद किया।
जानकारी देते हुए एएसपी अभियान ने बताया कि नक्सलियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस से पहले जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से यह आईईडी बम लगाया गया था, जिसे श्वान दस्ता और एसएसबी की बीडीडी टीम की मदद से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। इस कार्रवाई में किसी भी प्रकार के जान माल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं। नक्सलियों को कभी भी उनके मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।