रांची। सीएमपीडीआई के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के अधीन आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्थान के रबीन्द्र भवन में दो दिवसीय हस्तशिल्प मेला-सह-बिक्री मेला का आयोजन किया गया।
इस मेला में रांची जिले के आसपास के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं द्वारा जूट शिल्प, फ्रेम, स्मृति चिह्न, लकड़ी का शिल्प, बांस शिल्प, हैंड बैग एवं टेरा कोटा शिल्प की वस्तु/सामान बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया।
इस प्रदर्शनी/हस्तशिल्प मेला का उद्देश्य है कि प्लास्टिक से निर्मित सामान/वस्तु को लोगों द्वारा कम से कम उपयोग कर उसके स्थान पर प्राकृतिक एवं पर्यावरण हितैषी चीजों जैसे मिट्टी, जूट एवं बांस आदि से बनी चीजों का इस्तेमाल अधिक से अधिक करना है। इससे ना केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि आसपास के ग्रामीणों के लिए यह स्वरोजगार का माध्यम भी बनेगा।