Tokyo Olympics : कुश्ती में रवि कुमार दहिया ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचे

खेल दुनिया मुख्य समाचार
Spread the love

जापान। टोक्यो ओलंप‍िक के कुश्ती में भारत के रवि कुमार दहिया ने इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है। वे स्‍वर्ण पदक के करीब पहुंच गये हैं।

पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में रवि ने नूरिस्लाम सनायेव के खिलाफ जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही पदक पक्का कर लिया है। वे भारत को पहला स्‍वर्ण दिला सकते हैं। इससे पहले रवि दहिया ने बुल्गारिया के जॉर्जी वैलेंटिनोव को पुरुषों के फ्रीस्टाइल के क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

ये भी पढ़े : जमुई सांसद चिराग पासवान ने फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला हमला, कही ये बात

जानकारी हो कि भारतीय पहलवान दीपक पुनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल (86 किग्रा) के क्वार्टर फाइनल में चीन के जुशेन लिन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे।

भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक जीता। लवलीना को महिलाओं के वेल्टरवेट (64-69 किग्रा) सेमीफाइनल मैच में तुर्की की बुसेनाज़ सुरमेनेली ने 0-5 से हराया।