नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बताया है कि तंबाकू उत्पादों से हर साल औसतन 53,750 करोड़ का राजस्व एकत्र हो रहा है।
इसमें जीएसटी (उत्पाद एवं सेवा कर), उत्पाद शुल्क आदि शामिल हैं। सीतारमण ने बताया कि इस समय तंबाकू उत्पादों पर कोई और अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि वस्तुओं पर जीएसटी की दरों को जीएसटी परिषद की सिफारिश के आधार पर निर्धारित किया जाता है।