हाईटेंशन तार की चपेट में आकर तीन नीलगायों की मौत

Uncategorized
Spread the love

पालमू। दुखद खबर यह है कि पलामू व्याघ्र परियोजना क्षेत्र के छिपादोहर पश्चिमी वन क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर तीन नीलगायों की मौत हो गयी। उनके शव बरवाडीह थाना क्षेत्र के लंका खड़िया गांव में नदी तट के समीप से बरामद किये गये। इस जगह पर 11 हजार वोल्ट के तार मात्र चार फीट की ऊंचाई से गुजरे हैं।

बता दें कि मंगलवार को कम हाइट पर झूलते बिजली तार की चपेट में आ जाने से तीन नीलगायों की मौत हो गई। घटनास्थल के पास विद्युतीकरण के दौरान पार किये गये 11 हजार वोल्ट के तार मात्र तीन से चार फीट की ऊंचाई पर है। वन क्षेत्र के हिस्से में रहने वाली नीलगाय उस क्षेत्र से होकर निकल रही थीं, इसी क्रम में यह घटना हुई।