अजमेर के मसूदा के नाड़ी क्षेत्र में बच्चे बिल्ली के बच्चे समझकर पैंथर के 4 शावकों के साथ खेलने लगे। उन्हें गोद में उठाकर काफी देर खेले और फोटो भी खिचवाई।
जब बच्चे पैंथर के शावकों को लेकर घर पहुंचे तो परिवारवाले भी घबरा गए और तुरंत शावकों को जंगल में छोड़कर आने को कहा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पैंथर के 4 शावक घूमते हुए गांव तक आ गए। बिल्ली के जैसे दिखने के कारण गांव के बच्चों ने उनके साथ खेलना शुरू कर दिया। बाद में जैसे ही वे बच्चे घर पहुंचे तो परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पैंथर के शावकों की खबर मिलते ही वन विभाग भी हरकत में आ गया। वनपाल मुकेश मीणा ने पैंथर के शावकों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। बता दें कि इस इलाके में पैंथर के मूवमेंट की खबर अक्सर आती रहती है।