पंजाब के अमृतसर में बुधवार को बर्थडे पार्टी में केक लगाने को लेकर फायरिंग हो गई। इस फायरिंग में दो दोस्तों की मौत हो गई है। मजीठा रोड स्थित एक निजी होटल में कुछ दोस्त अपना जन्मदिन मनाते समय आपस में झगड़ गए, इस दौरान फायरिंग हो गई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अमृतसर के मुनीश शर्मा और विक्रम सिंह के रूप में हुई है, जबकि आरोपी मनी ढिल्लों सुल्तानविंड इलाके का रहने वाला है, वह फरार है। पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम करीब 6.45 बजे हुई, जब कम से कम दो दर्जन युवक मजीठा रोड पर स्थित एक होटल में तरुणप्रीत सिंह नाम के युवक का जन्मदिन मना रहे थे। होटल के कर्मचारियों के अनुसार, केक को लेकर मेहमानों के बीच हाथापाई हुई, कुछ मिनट बाद मनी ढिल्लों ने अपनी पिस्टल से फायर कर दिया, करीब 5 राउंड फायरिंग हुई और गोलियां मुनीश और विक्रम को लगीं। मुनीश की मौके पर ही मौत हो गई, विक्रम ने अस्पताल में दम तोड़ा। अमृतसर पुलिस ने दो कारों को जब्त कर लिया है और पार्टी में मौजूद पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।