पड़ोस में मरीज के साथ थे परिवार वाले, मोबाइल चार्ज करने घर आया बेटा, नजारा देखकर निकल गई चीख

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। परिवार के लोग पड़ोस के मरीज के साथ थे। इस दौरान बेटा मोबाइल चार्ज करने घर आया। कमरे में जाने से पहले ही वहां का नजारा देखकर उसके मुंह से चीख निकल गई। उसकी आवाज सुनकर घर वाले और आसपास के लोग दौड़े आये। तब तक बहुत कुछ खत्‍म हो चुका था। यह वाक्‍या झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना क्षेत्र के आईईएल स्थित बाजार के पास का है।

ये भी पढ़े : घर में फ्रीज खोल रही थी बच्‍ची, पंखा से सटा केहुनी, हो गई मौत

जानकारी के मुताबिक आवास मालिक शैलेश कुमार ने अपनी माता का ऑपरेशन कराकर अपने दूसरे घर में उनकी देखभाल में लगे थे। तभी उनका छोटा बेटा अभिषेक आवास (संख्या e6/1) में मोबाइल चार्ज करने आया। दरवाजा खोलने से पहले उसे अंदर से आग की लपटें दिखाई दी। इससे घबराकर उसने हो हल्ला किया। उसकी आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग दौड़े आये।

लोगों ने देखा कि घर में आग की लपटें निकल रही है। वहां रखा कूलर और मोटरसाइकिल धू-धू कर जल रहे हैं। इतना ही नहीं घर की कई कीमती सामान भी जलकर राख हो गए। इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। तत्काल ही फायर ब्रिगेड के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। आग पर काबू पाया। इधर आईईएल पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी। पता चला कि पूजा स्थान में रखें जलते दिए से आग लगी थी।