- अखिल झारखंड प्राथमिक प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक
रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक 29 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष बिजेंदर चौबे की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश की समीक्षा की गई। इसमें नियुक्ति तिथि से प्रमोशन देने और पद रिक्त होने की तिथि से शिक्षकों को प्रोन्नति मिलेगी। सदस्यों ने कहा कि विभाग का दिशा-निर्देश संघ के अथक प्रयास का परिणाम है। इससे राज्य के प्रारंभिक शिक्षको में खुशी है।
संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि प्रोन्नति को लेकर सभी जिला अध्यक्षों को गाइडलाइन बताया गया है। सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने डीएसई से मिलकर प्रशिक्षित शिक्षकों को उनकी नियुक्ति तिथि से वर्ष 1987, 1988, 1994 , 1999, 2000 और अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों की होने वाली प्रोन्नति में वरीयता सूची का निर्माण के लिए एक-एक बिंदुओं को विस्तार से बताए। किसी तरह की समस्या पर पर फौरन राज्य कमेटी से संपर्क कर निदान कर सकते हैं। एक समय निर्धारित कर कार्य को पूरा किया जाए। बैठक में कॉमर्स के शिक्षकों के प्रमोशन के लिए प्रयास करने पर सहमति बनीं। साथ ही, शिक्षकों को उत्क्रमित वेतनमान दिलाने और स्वास्थ्य बीमा पर भी चर्चा की गई।
वर्चुअल बैठक का संचालन प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अजय ज्ञानी ने किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, धीरज कुमार, अनूप कुमार, रमेश कुमार, हरेकृष्ण चौधरी, बाल्मीकि कुमार, अजय कुमार, अवधेश कुमार, राजीव लोचन, सुनील कुमार, सुधीर दुबे, अमरेश कुमार, राजू साहू, राजेश कुमार, सलीम सहाय, महेश्वर घोष, संजय कुमार, रघुनाथ महतो सहित सभी जिला अध्यक्ष, महासचिव और प्रमंडल के अध्यक्ष महासचिव शामिल थे।