रांची। बड़ी खबर यह है कि जैक इंटर की परीक्षा में फेल राज्य भर के छात्र-छात्राएं रांची स्थित डोरंडा मार्ग पर बैठ कर आंदोलन कर रहे हैं।
झारखंड के विभिन्न जिलों के करीब एक हजार छात्र आंदोलन में भाग ले रहे हैं। पिछले दिनों जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) की ओर से इंटर का रिजल्ट जारी किया गया है। कोरोना संकट को देखते हुए बगैर परीक्षा लिये ही रिजल्ट घोषित किया है। आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि जैक ने वैसे छात्रों को भी फेल घोषित किया, जिनके पूर्व की परीक्षा में बेहतर परिणाम रहे हैं।
फेल छात्रों ने रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में नाराजगी जताई है। धनबाद में भी रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों ने प्रदर्शन किया है। सोमवार को असंतुष्ट छात्रों ने जेएन कॉलेज, धुर्वा (रांची) में तालाबंदी कर दी थी। विद्यार्थियों ने कहा कि रिजल्ट तैयार करने में ढंग से काम नहीं किया गया। इसमें जैक ने मनमर्जी दिखायी। छात्रों की मांग है कि जैक को परिणाम पर विचार करना चाहिये।