सहरसा में लूटकांड का ऐसे हुआ खुलासा, 6 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

अपराध बिहार
Spread the love

सहरसा। बिहार में बेलगाम अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस भी अब इनके विरुद्ध कमर कस ली है।

बिहार के सहरसा जिले में हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सहरसा पुलिस ने इस मामले में छह अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीते 13 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र के गेरुआहा पुल के पास शाम 7 बजे उड़ान एक्सप्रेस के डिलीवरी बॉय से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने एक लाख तीस हजार 551 रुपये कैश और एक मोबाइल सहित अन्य सामान की लूट की घटना को अंजाम दिया था।

सहरसा में हुए इस लूट कांड को लेकर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, 5 राउंड गोली, एक मोबाइल फोन और 40 हजार कैश बरामद हुए हैं। पुलिस कप्तान लिपि सिंह ने पीसी कर पूरे मामले की जानकारी दी।