एमबी डीएवी विद्यालय के विद्यार्थी ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्‍त किया

झारखंड शिक्षा
Spread the love

लोहरदगा। एमबी डीएवी विद्यालय के दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। दसवीं की परीक्षा में विद्यालय से 185 बच्चे शामिल हुए थे, जिनमें 20 बच्चों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किया। आयुष कुमार सिंह ने 96.6% अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अदिति सिंह और भूमि पोद्दार ने 96.4% अर्जित कर द्वितीय स्थान, अभिनव कुमार व ईशान राज ने 96% अर्जित कर तृतीय स्थान, रॉनित राज ने 95.8% अर्जित कर चतुर्थ स्थान, हर्ष कुमार, समृद्धि भारद्वाज व सैफ अली ने 95.4% अर्जित कर पांचवा स्थान, आर्यन उरांव ने 94% अर्जित कर छठा स्थान प्राप्‍त किया।

आस्था सिंह ने 94.6% अर्जित कर सातवां स्थान, आयुष कुमार चौधरी श्रेया माही व कनिष्का गुप्ता ने 93% अरिजीत का आठवां स्थान, अमीषा शर्मा, जितेंद्र कुमार व नितेश कुमार ने 92.4% अर्जित कर नवा स्थान, प्रखर मिश्रा ने 91.8% अर्जित कर दसवां स्थान प्राप्त किया।

बच्चों की सफलता पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उत्साह, लगन व कड़ी मेहनत को इसी तरह बनाए रखकर जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। यह भी कहा कि जो बच्चे अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका प्रदान करने के लिए सीबीएसई द्वारा घोषणा कर दी गई है।