सोना सोबरन योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना : संतोष महतो

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्ड क्षेत्र में सोना सोबरन योजना के तहत विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के निर्देश पर रविवार को साड़ी धोती का वितरण किया गया। मौके पर यूथ कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने वार्ड पार्षद गीता देवी के साथ लाभुकों के बीच साड़ी, धोती वितरण कर इसकी शुरुआत की।

संतोष ने कहा कि राज्य सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत सभी परिवारों को एक एक साड़ी और धोती या लुंगी 10-10 रुपये में दी जा रही है। जि‍स आशा से लोगों ने सरकार को चुना है, उसपर खरा उतरते हुए झारखंड सरकार अपनी कई महत्वकांक्षी योजनाओं के माध्यम से गरीबों, पिछड़ों, किसान, मजदूर आदि के कल्याण का काम कर रही है। इसी क्रम में सरकार लोगों को अन्न के साथ-साथ वस्त्र भी मुहैया करा रही है।

कार्यकारी अध्‍यक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। जिससे झारखंड की जनता को लाभ मिल सके। गरीब वर्ग को बुनियादी सुविधा रोटी, कपड़ा, मकान मिल सके। लोग साड़ी, धोती, लुंगी मिलने से काफी खुश हैं।