भाई को राखी बांधने जा रही थी बहन, पहुंचने से पहले हो गया बड़ा हादसा

झारखंड
Spread the love

रांची। रक्षाबंधन के दिन ही बहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। भाई को राखी बांधने के लिए वह पति और बेटी के साथ निकली थी। भाई के पास पहुंच भी नहीं सकी। रास्ते में ही उसके साथ अनहोनी हो गई।

जानकारी के मुताबिक चामा निवासी नंदू लोहरा (35) अपनी पत्नी गुड़िया देवी और बेटी राधिका कुमारी के साथ हेसालौंग जा रहा था। वहां युवक के मौसेरे ससुर का घर है। युवक की पत्नी अपने मौसरे भाई को राखी बांधने जा रही थी।

ये भी पढ़े : आज रक्षाबंधन, जानें शुभ मुहूर्त, रखें इन बातों का ख्‍याल

घर पहुंचने से पहले ही चिलम टोंगरी के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में नंदू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। गुड़िया देवी और राधिका गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से मैकलुस्कीगंज पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स भिजवाया। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला।